जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निबटारा

सीओ ईशा रंजन ने बताया कि आज के जनता दरबार में कुल पांच मामला आया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:56 PM

भवानीपुर. थाना परिसर में भूमि विवाद को ले शनिवार को जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने की. सीओ ईशा रंजन ने बताया कि आज के जनता दरबार में कुल पांच मामला आया था. इसमें दो मामलों का निष्पादन किया गया. बाकी तीन मामलों में एक मामले की सुनवाई के दौरान पता चला कि यह मामला सब जज के न्यायालय में चल रहा है. जबकि अन्य मामला पारिवारिक जमीन विवाद से संबंधित था जिसे अंचल अमीन से मापी कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक अमरेंद्र कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार एवं मोहम्मद जैनुल सुनवाई में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है