केहाट थाना क्षेत्र से दो बाइकों की चोरी
केहाट थाना क्षेत्र से दो बाइक की चोरी हो गयी. घटना को लेकर दोनों बाइक मालिकों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है.
पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र से दो बाइक की चोरी हो गयी. घटना को लेकर दोनों बाइक मालिकों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. बाइक मलिक स्थानीय मरंगा पश्चिम निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक बीआर 11एफ 6340 डीटीओ ऑफिस गेट नंबर 2 के आगे पार्किंग में खड़ी कर कोर्ट परिसर गया था. जहां से कुछ देर बाद वापस लौटा, तो उनकी बाइक गायब थी. वहीं दूसरी चोरी की घटना पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के बाहर हुई. पीड़ित चंपानगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राजा कुमार ने बताया कि अपनी हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 11एके 5423 कोर्ट स्टेशन के बाहर खड़ी कर राशन लेने गया था. जहां से थोड़ी देर बाद वापस लौटा, तो देखा कि बाइक गायब थी. दोनों पीड़ित द्वारा पुलिस से चोरी हुई बाइक के बरामदगी का निवेदन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
