सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी
अमौर
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थाना क्षेत्र में हलालपूर गैस एजेंसी के समीप एसएच 99 मार्ग पर बुधवार की रात्रि 8-00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अमौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी दोनों युवक विष्णुपूर पंचायत के मैत्रा गांव निवासी मो शोहराब के 17 वर्षीय पुत्र मो चांद बाबू एवं दूसरा इसी गांव के मो शाहनवाज के 18 वर्षीय पुत्र मो युसुफ बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों युवक किसी काम से अमौर गये थे और घर लौटने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. इस हादशे में युवकों के अपाची बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
