चोरी गये मोटर के साथ दो गिरफ्तार, जमीन विवाद में एक धराया
जमीन विवाद में एक धराया
केनगर. चम्पानगर थाना पुलिस ने दो अलग -अलग मामले में अलग-अलग स्थानों से बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में थानाक्षेत्र के ही नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 7 स्थित रामनगर गांव निवासी 25 वर्षीय मुन्ना कुमार एवं वार्ड संख्या 8 स्थित कोहवारा गांव निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार तथा श्रीनगर थानाक्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी 39 वर्षीय मो. मुख्तार खान शामिल है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 7 स्थित रामनगर गाव के वादी शंभु विश्वास और अरविंद विश्वास वादी के बंद घर में बीते 21 अक्टूबर 2025 की देर रात छत के रास्ते होकर घर से मुन्ना कुमार द्बारा दो सिंचाईंवाले बिजली मोटर की चोरी कर ली गई थी.उन्होंने बताया कि मुन्ना को गिरफ्तार करने पर उसकी निशानदेही परचोरी गए दो मोटर के साथ राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वही दूसरी ओर वादी धमदाहा थानाक्षेत्र के ठाढी धरहर गांव निवासी चंद्रदेव मरांडी का पुत्र संजय कुमार मरांडी की चम्पानगर थाना क्षेत्र के सिंधिया पंचायत के सिंधिया गाव स्थित जमीन में बीते 6 अगस्त 2025 को जबरन जमीन कब्जा करने और एससी एसटी एक्ट मामले में थाना कांड संख्या 99/2025 से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त मो. मुख्तार खान को भी बुधवार की देर रात 2 बजे उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अभियुक्त को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
