शोकसभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि
स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच
पूर्णिया. स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी शिव कुमार चौधरी उर्फ भोला बाबू ने की.शोक सभा की शुरुआत में एक मिनट का मौन रखकर,फिर उनके तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई.गत चार सितंबर को स्थानीय ततमा टोली ( शांति निकेतन हाता) निवासी भूपेंद्र चौधरी का असामयिक निधन हो गया. अध्यक्षीय भाषण में भोला प्रसाद चौधरी ने कहा भूपेंद्र बाबू जिन्हें लोग सम्मान से भूपी बाबू बोलते थे, आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी यादें हैं. भूपेंद्र बाबू मूलतः कुकरौन धमदाहा के निवासी थे और कृषि विभाग में परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी के पद से सेवा निवृत होकर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहते थे. श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से मंच के सचिव पंकज कुमार, रिटायर्ड ए जी एम सेंट्रल बैंक शालिग्राम चौधरी, बाना प्रताप सिंह,सुधीर चौधरी,रामप्रवेश सिंह,अरविंद सिंह उर्फ कक्कू दा,शुभम कुमार,बरुण चौधरी,शंभु नाथ कुमार,सीताराम सिंह,संजय चौधरी, जे के सिंह,अजीत चौधरी सहित अनेक सामाजिक व्यक्ति उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
