28 दीप जलाकर आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सभी 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By SATYENDRA SINHA | April 23, 2025 8:33 PM

पूर्णिया. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सभी 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय भूतनाथ मंदिर प्रांगण में सभी मारे गए लोगों के आत्मा के शांति के लिए 28 दीप जलाये गये. इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है. यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है. सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए. सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा सुनिश्चित करनी चाहिए. सीए राजीव कुमार ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. उन्होंने दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस अवसर पर डॉ आर के दास, डॉ अनुराधा सिन्हा, डॉ सिपिका, डॉ विकास कुमार, संतोष कुमार वर्मा, मुकेश चौधरी, अमित किशोर मृणाल, गौरव कुमार, आर पी सिंह, रुपेश कुमार, कुणाल गुंजन, रिषी रत्नम, अमित, अजित, अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे.

आतंकी हमले के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च, दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया. पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडिल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी. यह मार्च जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में निकाला गया. सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और मौन धारण कर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि यह केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकजुटता और मानवीय मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. कश्मीर में हुए इस निर्मम हमले ने देश के हर नागरिक को झकझोर दिया है. यह हमला सिर्फ कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे साझा जीवन मूल्यों और शांति की हमारी परंपरा पर हमला है. इस कार्यक्रम में एआइसीसी के प्रभारी किरण छेत्री, दिनकर स्नेही, रंजन सिंह, आश नारायन चौधरी, मो अलीमुद्दीन, मनीष सिंह, शाहिद हुसैन, करण यादव, अली खान, मजहरुल बारी, शबाब अनवर, सुबोध यादव, मो हयात, लाल मोहम्मद, मो सहबाज़ खान, कुमार आदित्य, अजमेर करीम, असफाक आलम, अनिल राम, दिलखुश खान एवम दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है