गोलबंद होकर आदिवासी दें महागठबंधन का साथ : शिल्पी नेहा तिर्की

शिल्पी नेहा तिर्की बोलीं

By Abhishek Bhaskar | October 31, 2025 6:53 PM

– बनमनखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में झारखंड की कृषि मंत्री ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क जानकीनगर. बनमनखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवनारायण रजक के पक्ष में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आदिवासी टोलों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आप लोग गोलबंद होकर एक- एक वोट दीजिएगा तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. चुनाव का समय है. लोग आएंगे बहकाने. लेकिन बहकावे में नहीं आना है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो जिस परिवार में नौकरी नहीं है उस परिवार के एक-एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी. आपलोगों को सस्ता घरेलू सिलेंडर मिलेगा. बिहार में कल-कारखाना खुलेगा. बिहार के लोगों को दूसरे राज्य में रोजगार के लिए जाना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर गोपाल सिंह, सुमित कुमार, अनिल शर्मा, जवाहर पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्याम यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव यादव, बिमल दास, नकूल शर्मा,बिजों शर्मा, पिंटू चौधरी, आमिर खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है