फाइलेरिया से बचाव को उपचार किट वितरित

केनगर

By Abhishek Bhaskar | August 14, 2025 7:59 PM

केनगर. फाइलेरिया रोग से बचाव एवं रोकथाम तथा इलाज को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणेशपुर काझा में जिला वाहक जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर आरपी मंडल एवं केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भास्कर प्रसाद सिंह, प्रखंड स्तरीय वाहक जनित रोग पर्यवेक्षक राजेश कुमार गोस्वामी आदि ने उपचार किट वितरित किया . बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 702 रोगियों को पूर्व से चिह्नित किया गया है. इस मौके पर काझा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. मजेव्वूर रहमान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है