मिट्टी की संरचना व उर्वरता को बनाये रखने के लिए संतुलित उर्वरक का प्रयोग जरूरी

भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया के मृदा विज्ञान विभाग में कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By ARUN KUMAR | April 22, 2025 7:56 PM

भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया के मृदा विज्ञान विभाग में कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ डीके महतो, विश्वविद्यालय प्राध्यापक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षु डॉ. रणवीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हए प्राचार्य डॉ डीके महतो ने कहा कि खेती में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन करना परम आवश्यक है. कि इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति के साथ जल संधारण की क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है. साथ ही साथ कृषि में लागत मूल्य में भी कमी आती है जिससे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होता है. उन्होंने कहा कि मानव के दैहिक जीवन के लिए जिस प्रकार संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मिट्टी की संरचना व उर्वरता को बनाये रखने के लिए संतुलित उर्वरक का प्रयोग करना आवश्यक है. इस तरह का प्रशिक्षण कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए विशेषतया ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि किसान सीधे अपने खेत की समस्याओं के लिए अपने नजदीक के कृषि उपादान विक्रेताओं से संपर्क करते हैं और समाधान पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार इस प्रशिक्षण पर विशेष जोर दे रही है. डॉ. जनार्दन प्रसाद ने प्रशिक्षण की रूपरेखा, महत्ता आदि की चर्चा करते हुए कहा कि समेकित पोषक तत्व प्रबंधन का आधुनिक खेती में महत्वपूर्ण स्थान है. डॉ. रणवीर कुमार ने बताया कि आधुनिक कृषि के अन्तर्गत टिकाऊ खेती में नित्य नए अनुसंधान किये जा रहे हैं. वैसी दशा में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन बहुत की प्रासंगिक है. यह विधि कृषि में लागत मूल्यों को कम करने में मददगार है. इस अवसर पर डॉ. तपन गोरई ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिकों में डॉ. आशीष रंजन, डॉ. एसआरपी सिंह, नवीन लकड़ा, श्रवण कुमार, चन्द्रमणि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है