डीपीआरसी में महिला जनप्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण
पूर्णिया पूर्व
पूर्णिया पूर्व. जिला पंचायत संसाधन केंद्र डीपीआरसी पूर्णिया में तीन दिवसीय गैरआवासीय प्रशिक्षण में पूर्णिया जिले के सभी पंचायतों की महिला जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुईं. महिला मुखिया, महिला सरपंच और जिले की सभी पंचायतों की महिला जनप्रतिनिधियों में स्थानीय शासन में सशक्त बनाना और बदलाव लाने के लिए नेतृत्व क्षमता, निर्णय-निर्माण कौशल और प्रभावी शासन की दक्षता बढ़ाना मकसद है. प्रशिक्षण के दौरान जनहित प्राथमिकताओं की पहचान, ग्राम सभा में सक्रिय भूमिका, आत्मविश्वासी संवाद, समावेशी ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी निर्माण एवं मॉनिटरिंग, और लैंगिक हिंसा एवं कानूनों के बारे में जागरूकता पर जोर दिया गया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थानीय शासन की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं के लिए लिंग-संवेदनशील शासन के महत्व को रेखांकित किया. प्रशिक्षण के प्रमुख विषयवस्तु में पंचायती राज की डब्ल्यू ए आर की भूमिका, संवैधानिक प्रावधान, सामाजिक न्याय, नीति और कानूनी जागरूकता, बजट योजना, वित्तीय निर्णय लेने सहित पंचायती राज प्रणाली के प्रमुख घटक और हितधारकों का मूल्यांकन शामिल रहा. पंचायती राज विभाग द्वारा डिजाइन गेम के माध्यम से जटिल पंचायती राज अधिनियम, ग्राम सभा, महिला सभा और व्यक्तिगत विकास के विषय पर अंकिता कुमारी ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गेम के जरिए प्रतिभागियों को इन महत्वपूर्ण विषयों को समझने में आसानी होती है और यह प्रशिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
