शहर में आज से बदली ट्रैफिक व्यवस्था, भारी वाहनों की नो इंट्री
भारी वाहनों की नो इंट्री
वोट को लेकर पूर्णिया पुलिस द्वारा किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
पूर्णिया. पूर्णिया जिले के सभी सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान तय है. निर्वाचन तिथि से दो दिन पूर्व अर्थात् नौ नवंबर 2025 (रविवार) को प्रत्येक डिस्पैच सेंटर, यथा पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया तथा जिला विद्यालय, पूर्णिया परिसर स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन से सभी पीठासीन पदाधिकारियों का ब्रीफिंग की जानी है. निर्वाचन तिथि से एक दिन पूर्व अर्थात् 10 नवंबर 2025 (सोमवार) को प्रत्येक डिस्पैच सेंटर से पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु ईवीएम एवं निर्वाचन सामग्री का संकलन कर उन्हें अपने-अपने आवंटित मतदान केन्द्रों की ओर प्रस्थान कराया जाएगा. मतदान दिवस 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को मतदान की समाप्ति के उपरांत संध्या काल में सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों से पोल्ड ईवीएम को लेकर नामित बज्रगृहों पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया एवं जिला विद्यालय, पूर्णिया परिसर स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन में सुरक्षित रूप से जमा करेंगे.निर्वाचन सामग्री के प्रस्थान एवं वापसी के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों, निर्वाचन वाहनों एवं मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की कठिनाई, अवरोध या यातायात जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से पूर्णिया पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.आमजनों से पुलिस प्रशासन की अपील
पूर्णिया पुलिस आम नागरिकों से आग्रह करती है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करें, भीड़भाड़ से बचें, एवं पीठासीन पदाधिकारियों एवं निर्वाचन कर्मियों के निर्वाध आवागमन में सहयोग प्रदान करें.निर्वाचन दिवस पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, जाम या अनुचित गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.प्रमुख यातायात व्यवस्था
01. दिनांक 09 नवंबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक तथा दिनांक 10 नवंबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने से पूर्णिया कॉलेज चौक होते हुए रंगभूमि मैदान आने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.02. दिनांक 09 नवंबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक तथा दिनांक 10 नवंबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक आस्था मंदिर से खीरू चौक जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
03. दिनांक 11 नवंबर 2025 को संध्या 04:30 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने से पूर्णिया कॉलेज चौक होते हुए रंगभूमि मैदान आने वाली सड़क तथा आस्था मंदिर से खीरू चौक जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.04. केवल निर्वाचन कार्य से संबंधित चिन्हित वाहन ही उक्त मार्गों एवं डिस्पैच सेंटर परिसरों में प्रवेश के पात्र होंगे.
05. मतदान सामग्री एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित चिन्हित वाहन के आवागमन हेतु थाना चौक, मधुबनी बाजार, आर०एन० साह चौक, लाइन बाजार, खुश्कीबाग, बेलौरी चौक, जीरो माइल, नेवा लाल चौक गिरजा चौक, जनता चौक आदि मार्गों पर आंशिक यातायात नियंत्रण लागू रहेगा.06. भारी वाहनों का प्रवेश शहर क्षेत्र में पूर्णतः निषेद्ध रहेगा.
………….वैकल्पिक मार्ग
– खीरू चौक से जिला स्कूल होते हुए आस्था मंदिर की ओर आने वाले वाहन लखन चौक होते हुए चित्रवानी सिनेमा के रास्ते से आर0एन0 शाह चौक एवं फोर्ड कंपनी चौक की ओर जा सकेंगे.– पूर्णिया कॉलेज के मुख्य द्वार से रंगभूमि मैदान होते हुए थाना चौक एवं गिरजा चौक की ओर आने वाले वाहन मधुबनी बाजार एवं जनता चौक से डीआईजी चौक के रास्ते गिरजा चौक बनी की ओर जा सकेंगे.
पार्किंग व्यवस्था :-
-आस्था मंदिर से आरएन शाह चौक जाने वाली सड़क के बायीं ओर तथा फोर्ड कंपनी चौक से आस्था मंदिर आने वाली सड़क के बायीं ओर बैरिकडेड स्थान
-रंगभूमि मैदान (बैरिकडेड स्थान)…………….
यातायात पुलिस हेल्पलाइन
किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात पुलिस हेल्पलाइन (यातायात थानाध्यक्ष – 9031827767 एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात – 9031827778) पर संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
