विकास मित्र व टोला सेवक करेंगे मतदाता को जागरूक

बिहार विधानसभा चुनाव

By ARUN KUMAR | October 23, 2025 5:07 PM

पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष स्वीपअभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में विकास मित्र एवं टोला सेवकों के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोलों में निवासरत मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देना तथा उन्हें मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है.अभियान के दौरान संबंधित परिवारों को उनके मतदान केंद्र (बूथ) की जानकारी, वैध मतदाता पहचान पत्र से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन तथा मतदान पर्ची उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि 11 नवंबर 2025 को अपने बूथ पर अपने मताधिकार का सत प्रतिशत प्रयोग कर सकें.इस विशेष अभियान के माध्यम से जिले के प्रत्येक अनुसूचित जाति एवं जनजाति मतदाता तक मतदान की जानकारी पहुंचाकर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है