तिरंगा यात्रा हमारी स्वतंत्रता व एकता का भव्य उत्सव : प्रो विवेकानंद
प्रो विवेकानंद बोले
– पूर्णिया कॉलेज एनसीसी कैडेट्स की हर घर तिरंगा रैली को कुलपति ने किया संबोधित पूर्णिया. 35 बिहार बटालियन एनसीसी कर्नल अमित अहलावत के निर्देश पर मंगलवार को पूर्णिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने हर घर तिरंगा रैली निकाली. इस मौके पर कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमारी स्वतंत्रता और एकता का भव्य उत्सव है जो देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत है. तिरंगा केवल एक राष्ट्रीय प्रतीक नहीं यह हमारे भारत भूमि का सामूहिक गौरव चिह्न है. कुलसचिव डॉ प्रणय कुमार गुप्ता, प्रो इश्तियाक अहमद, एनसीसी पदाधिकारी प्रो. ज्ञानदीप गौतम, डॉ मनोज सेन, वं 35 बिहार बटालियन के अधिकारी सूबेदार मेजर सुरेश चंद जेसीओ मदन लाल के मार्गदर्शन में सौ से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. आओ हर घर तिरंगा फहराएं मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं” का नारा लगाते हुए विश्वविद्यालय और कॉलेज चौक के पास से गुजरते हुए रैली का सफल आयोजन किया. इस अवसर एनसीसी के सीनियर कैडेट्स कैफ अंसारी, कृति भारती,लक्ष्मी कुमारी शिवानी, ललिता मुर्मू, कुणाल,अवतार वत्स, अजीत, दिलखुश आदि कैडेट्स ने रैली मेंअपनी सक्रिय भागीदारी निभायी. एनसीसी 35 बिहार बटालियन के नेतृत्व में जिला स्कूल और बीबीएम हाई स्कूल के कैडेट्स ने भी इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
