टोटो से कुचलकर तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, मचा कोहराम

मचा कोहराम

By Abhishek Bhaskar | August 24, 2025 7:18 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के वार्ड संख्या 3 बड़ी भंसार गांव में रविवार की दोपहर लगभग एक बजे टोटो से कुचल जाने से एक मासूम बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक ओम कुमार (3 वर्ष) बड़ी भंसार निवासी दीपक ऋषिदेव का इकलौता पुत्र था. ओम से बड़ी बहन छह वर्षीय बबीता कुमारी एवं ओम से छोटी बहन एक वर्षीय ज्योति कुमारी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि ओम कुमार रविवार की दोपहर अपने घर के नजदीक सड़क किनारे स्थित दुकान से कुछ लेने गया था. इसी दौरान फलका की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टोटो ने उसे कुचल दिया. टोटो से कुचले जाने की वजह से ओम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आनन फानन में उसके परिजन उसे लेकर सीएचसी भवानीपुर पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके चौधरी ने ओम कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार सदलबल के साथ सीएचसी भवानीपुर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मृतक बच्चे के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. वहीं भवानीपुर पुलिस ने दुर्घटना कारित टोटो जप्त कर थाना ले आयी.. इस बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभीतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, ओम की माता पूजा देवी विलाप करते हुए बताती हैं कि घर का एकमात्र चिराग था वह भी हमसे काफी दूर चला गया जिससे कभी भेंट भी नहीं हो सकती है. हम लोगों के सामने जिंदगी में सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है कल किसके सहारे जीवन बिताएंगे .यह कहते कहते मूर्छित हो जाती है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है