घर में गैस सिलिंडर फटने से तीन कमरे व दो लाख का सामान क्षतिग्रस्त

प्रखंड के जलालगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या आठ संतोषनगर के समीप घरेलू गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने से एक मकान के तीन कमरे सहित दो लाख का सामान क्षतिग्रस्त हो गया.

By Abhishek Bhaskar | August 25, 2025 7:38 PM

जलालगढ़. प्रखंड के जलालगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या आठ संतोषनगर के समीप घरेलू गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने से एक मकान के तीन कमरे सहित दो लाख का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रहा कि जिस वक्त गैस सिलिंडर ब्लास्ट हुआ उस वक्त घर के कोई भी सदस्य रसोईघर या उसके बगल के कमरे में नहीं था. घटना सोमवार रात 9:15 बजे की है. संतोष नगर के निकट जयराम साह के घर घटना घटी. घटना के वक्त गृहस्वामी और उसकी पत्नी घर से बाहर अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. घर में उनके पुत्र व अन्य सदस्य मौजूद थे. जयराम साह के पुत्र शिवनंदन गुप्ता ने बताया कि साढ़े आठ बजे खाना बनाकर करीब नौ बजे तक सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. करीब सवा नौ बजे अचानक एक धमाका हुआ और गैस का रिसाव बड़ी तेजी कमरे में फैलने लगा. बताया कि रसोईघर का सारा सामान बिखरा व टूटा हुआ था. वहीं फ्रिज सहित बेसिन, चूल्हे आदि सभी सामान नष्ट हो गये. खाना बनाने के बाद गैस सिलिंडर के नोजल को बंद कर दिया था. बंद पड़े सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. वहीं पीड़ित परिवार के घर की दीवार कई जगह क्रैक कर गया और छत से दीवार का संपर्क हट गया है. पीड़ित परिवार भय का माहौल में है कि कहीं घर गिरने जैसी दुर्घटना न हो जाये.

लीकेज होने की शिकायत पर सिलिंडर के बदले गैस एजेंसी कर्मी ने बदला केवल वासर

परिजन शिवनंदन गुप्ता ने बताया कि 17 अगस्त को गैस सिलिंडर एजेंसी से लिया गया था. जब सिलिंडर लाये थे तो उसको चेक कर देखा कि उससे गैस लीकेज हो रहा है. इसकी जानकारी एजेंसी के कर्मी को दी, लेकिन सिलिंडर बदलने के बजाय उसके वासर को बदलकर उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि लीकेज की वीडियो बनाकर एजेंसी कर्मी को दिखाया गया था. वहीं बताया कि घटना के दिन ही गैस सिलिंडर में रेगुलेटर को लगाया. वहीं सिलेंडर में डी 23 अंकित है. इसके आधार पर यह सिलेंडर एक्सपायर डेट का दावा गृहस्वामी पुत्र ने किया. वहीं मामले की जानकारी के बाद जलालगढ़ थाना के पुअनि शिवम कुमार, अंचल निरीक्षक सुमन कुमार, राजस्व कर्मचारी सत्यजीत कुमार घटनास्थल का जायजा लिया.

कंपनी के एक्सपर्ट से एजेंसी करायेगी जांच

इस बाबत भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर दिलीप कुमार ने बताया कि एजेंसी कर्मी द्वारा घटना की जांच की गयी. बताया कि गैस सिलिंडर प्लांट से रिफिल होकर वितरण के लिए आती है. बंद गैस सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ है कम्पनी को अवगत कराया गया है. जल्द ही कंपनी के एक्सपर्ट द्वारा इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है