कृषि विज्ञान केंद्र में गोपालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में गोपालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 45 पशुपालकों पुरुषों व महिला किसानों ने भाग लिया.
जलालगढ़. कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में गोपालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 45 पशुपालकों पुरुषों व महिला किसानों ने भाग लिया. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, पशु चिकित्सा महाविद्यालय किशनगंज के दो वैज्ञानिक व पशुपालन विभाग पूर्णिया के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ के एम सिंह ने पशुपालकों को पशुपालन की महता को समझाया और पशुपालन को उद्यम के रूप में अपनाने की सलाह दी. पशु चिकित्सा महाविद्यालय किशनगंज के वैज्ञानिक डॉ हेमंत कुमार ने चारा उत्पादन तकनीक पर विस्तार से कृषकों को प्रशिक्षण दिया. डॉ संजीव रंजन द्वारा पशुओं के विभिन्न नस्लों की पहचान और उनके गुण के बारे में बताया गया. डॉ पवन कुमार भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के नगर ने पशुओं में लगने वाले विभिन्न रोग एवं बीमारियों उनकी रोकथाम उनकी पहचान उनके टीकाकरण के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया. वहीं बताया गया कि यह प्रशिक्षण 22 से 24 सितंबर तक होगा. मौके पर डॉ गोविंद कुमार, डॉ संगीता मेहता, डॉ अतीश सागर, डॉ संतोष कुमार, डॉ आतिश सागर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
