बनमनखी नगर के प्रमुख छठघाटों पर होगी समुचित व्यवस्था : संजना
जानकीनगर
प्रतिनिधि .जानकीनगर . छठपोखर घाटों का जायजा लेते हुए नगर परिषद् बनमनखी की सभापति संजना देवी ने बताया कि नगर परिषद् बनमनखी के प्रमुख छठपोखर घाटों पर छठव्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी. कालेजिएट उच्च विद्यालय बनमनखी,धोकरधारा छठपोखर घाटों सहित अन्य छठघाटों पर छठव्रतियों के लिए रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी. घाटों पर छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और गहरा पानी बेरिकेटिग सुनिश्चित होगी. छठपोखर घाटों के एप्रोच पथ पर रोशनी का प्रबंध रहेगा. छठघाटों और छठघाटों तक आवाजाही करने वाले एप्रोच पथ पर साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है. इस मौके पर उपसभापति प्रमिला देवी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बनमनखी आदित्य कुमार, वार्ड पार्षद सरस्वती देवी, नरेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
