गुजरात से मजदूर का शव पहुंचते गोड़ियर गांव में मचा कोहराम

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | August 21, 2025 5:54 PM

रूपौली. टीकापट्टी थानाक्षेत्र के गोड़ियर गांव में गुरुवार को मजदूर का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया .हर तरफ चीख पुकार से सबका दिल सिहर गया. घटना के बारे मे ग्रामीण बताते हैं कि साकेत कुमार सिंह पिता ललन सिंह उर्फ लालू सिंह कुछ माह पूर्व मजदूरी करने गुजरात गया था. 18 अगस्त को संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला. वहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक का शव एम्बुलेंस से गुरुवार को को गोड़ियर गांव लाया गया. जहां मां हीरा देवी और पिता ललन सिंह रो रोकर सदमे में हैं. घटना को लेकर भाकपा नेता सुभाष चन्द्र यादव ने दुख व्यक्त करते हुये बताया कि मृतक युवक बहुत ही शांत स्वभाव एवं मिलनसार प्रवृत्ति का था. वर्तमान समय में वर्षों से गुजरात में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है