मौसम को ले रहें सतर्क, अगले 48 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश
मौसम को ले रहें सतर्क
पूर्णिया. मौसम को लेकर सजग रहें. मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अगाह किया है. अगले 48 घंटे में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. शनिवार से ही इसके आसार नजर आने लगे हैं. शनिवार को जिले में कई स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून के फिर सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 8 से 10 सितंबर के बीच लगातार तेज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इस लिहाज से मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है जिससे सतर्क रहने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि सितम्बर महीने में सामान्य से करीब 15 फीसदी बारिश कम हुई है. इस लिहाज से माना जा रहा है कि अच्छी बारिश हुई तो संतुलन बना रह सकता है. इस बीच शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.4 एवं न्यूनतम 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
