बारिश से अभी राहत की गुंजाइश नहीं, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

By AKHILESH CHANDRA | August 13, 2025 6:22 PM

पूर्णिया. मंगलवार की रात से बुधवार की दोपहर तक हुई ननस्टॉप बारिश से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इस बारिश से राहत की गुंजाइश नहीं दिख रही. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्णिया जिले में अधिकांश जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है. इसमें कुछ जगहों पर ज्यादा बारिश की संभावना भी जतायी गई है. इस दौरान बादल गरजने और ठनका गिरने के आसार बताए गये हैं. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील भी की गई है. इधर, पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो अगले चार दिनों तक यानी 17 अगस्त तक लगातार बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव की संभावना व्यक्त की गई है. बुधवार के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इस बीच बुधवार की दोपहर कुछ देर के लिए बारिश का दौर धीमा हुआ है पर थमा नहीं है. रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी की ओर से जिले में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी की गई है. पूर्वानुमान में बुधवार को देर शाम तक भारी बारिश के आसार बताए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है