वोटिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी पर छायी है चर्चा

अमौर विधानसभा

By Abhishek Bhaskar | November 12, 2025 7:18 PM

बैसा. अमौर विधानसभा चुनाव में सभी 9 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.अब इस विधानसभा क्षेत्र से किसकी जीत होगी, यह तो 14 नवंबर को मतगणना के बाद ही पता लग पायेगा. इधर, मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न चौक चौराहों पर जीत-हार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी है. विभिन्न चाय व पान की दुकानों पर बुधवार को पूरे दिन चुनावी चर्चा चलती रही. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है जिसका सीधा फायदा प्रत्याशियों को मिल सकता है. इस दौरान कौन सी पार्टी जीतेगी और कौन दूसरे या तीसरे नंबर पर रहेगा, इसे लेकर अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी को विजेता बनाते दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है