आसमान ने बरसाए आग के गोले, आज बारिश के बने हैं आसार
आसमान ने बरसाये आग के गोले
पूर्णिया. प्री-मानसून के इस पीरियड के आखिरी दौर में आंधी-पानी और वज्रपात के पूर्वानुमान के बीच शुक्रवार को पूरे आसमान ने आग के गोले बरसाए. हालांकि सुबह बादलों ने आसमान में घेराबंदी की पर सूरज की तेज के आगे हार मान ली. वैसे, रात में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई थी जिससे सुबह का मौसम कूल-कूल था पर दस बजे के बाद मौसम का तेवर बदल गया और उमस भरी गर्मी ने पूरे दिन लोगों को सताया जबकि 30-31 मई के लिए खास तौर पर पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के लिए अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. इधर, शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 34.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो इसमें लगातार तीन दिन यानी 2 जून तक झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं. मौसम इंडेक्स में शुक्रवार के लिए भी तेज बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना जतायी गई है. इंडेक्स में यही आशंका आने वाले सोमवार तक दर्शायी गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम से लेकर शनिवार तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान पर फोकस करते हुए बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
