मकसद बड़ा हो तो छोटी नाराजगी किनारे रखनी पड़ती है : इमरान प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी बोले
– बागी पूर्व विधायक पर कांग्रेस के सांसद ने साधा निशाना श्रीनगर(पूर्णिया). कसबा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम के पक्ष में बुधवार को श्रीनगर हाईस्कूल ग्राउंड में जनसभा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बागी पूर्व विधायक मो आफाक आलम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चार बार मौका मिला. मंत्री भी बनाये. सबका एक वक्त होता है. पीढ़ी में बदलाव होता है. जब बेटा बड़ा होता है तो कमान उसके हाथ में चली जाती है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नाराज हैं, हम कद्र करते हैं और चाहते हैं कि मान जाएं. जब मकसद बड़ा होता है तो छोटी नाराजगी किनारे रखनी पड़ती है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से बिहार को चलाने की मंशा है. बिहार की तकदीर का फैसला बिहार की अवाम करेगी. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में तेजस्वी की सरकार बनेगी और 2029 में राहुल गांधी केंद्र में आएंगे. इस मौके पर उन्होंने शेरो-शायरी से भी अवाम को संदेश दिया. बारिश के बावजूद सभा में लोग उनको सुनते रहे. मंच संचालन डॉ. मारूफ ने किया. सभा में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी कुणाल चौधरी, पूनम पासवान, विजेंद्र यादव, गुलाम रब्बानी, राजद नेता नुरूल, अनवार मुखिया, पूर्व सरपंच सलीम, अली खान, शरीफुल हक, आलमगीर, अवधेश साह, परमानंद यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
