profilePicture

मोदी है तो मुमकिन है, सिर्फ नारा नहीं जमीनी सच्चाई है : प्रमोद चंद्रवंशी

स्वर्णिम कार्यकाल से संबंधित फोटो प्रदर्शनी

By ARUN KUMAR | June 11, 2025 5:50 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल से संबंधित फोटो प्रदर्शनी पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. यह कार्यक्रम विकसित भारत और आत्म निर्भर भारत के संकल्प की सिद्धी का स्वर्णिम काल बन रहा है. बीते 11 वर्षों का यह यात्रा मोदी जी ने अकेले नहीं बल्कि खुद को तपा कर 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम, त्याग और सपनों को परवाज देते हुए की है.मोदी जी की सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल है. इससे पहले बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय बनभाग में ‘संकल्प से सिद्धी तक’ कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल से संबंधित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्य बिहार विधान परिषद प्रमोद चंद्रवंशी ने किया. श्री चंद्रवंशी बुधवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नये भारत की सोच में जहां तकनीक है, वहां तरक्की है. जहां भाजपा सरकार है वहां गरीब का कल्याण है. शासन अब सेवा है.सरकार अब सहभागी है. सुशासन अब संस्कृति है. पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का अमृत काल की शुरुआत की गई है. 2014 से पहले हमारी सोच थी कि काम कैसे होगा, ये नहीं हो पाएगा, ये हो ही नहीं सकता जबकि आज की सोच है – ये होगा और जरूर होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है.पहले इलाज के लिए सोचना पड़ता था अब आयुष्मान भारत योजना से अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है. मोदी है तो मुमकिन है – सिर्फ नारा नहीं एक जमीनी सच्चाई है. अब राजनीतिक वादों की नहीं, प्रदर्शन की संस्कृति पर टिकी है. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, जिला अध्यक्ष ज्ञानेंदु शेखर, अर्चना साह, अंगद मंडल, जिला महामंत्री अरुण राय पुलक,जिला मंत्री पिंटू पाण्डेय, राजीव राय, राजेश यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News) in Hindi

 

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version