80 हजार नगद समेत सवा लाख की चोरी

चोरों ने एक परचूनिया दुकान का शटर तोड़कर 80 हजार रुपये नगद एवं अन्य सामान समेत लगभग सवा लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 9:54 PM

पूर्णिया. चोरों ने एक परचूनिया दुकान का शटर तोड़कर 80 हजार रुपये नगद एवं अन्य सामान समेत लगभग सवा लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के पास स्थित अजीत पान भंडार नाम के दुकान में हुई. घटना की सूचना के बाद केहाट थाना की पुलिस पहुंचकर चोरी का जायजा लिया.पुलिस द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंघाला गया.फुटेज में देर रात 12:39 बजे एक चोर को खंती से दुकान का शटर तोड़ते हुए देखा जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना में संलिप्त चोर की पहचान में जुट गई है.घटना के संबंध में दुकानदार शंकु कुमार दास ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10:30 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर महाराजी हाता चला गया. मंगलवार की सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का लॉक टूटा हुआ है. चोरों ने दुकान में रखे लगभग 35 हजार मूल्य के गुटका, सिगरेट आदि सामान के अलावा नगद 80 हजार रुपये की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि महाजन के बकाया रुपये का भुगतान करना था. महाजन के रात तक नहीं आने पर 80 हजार रूपये दुकान के काउंटर में ही छोड़कर घर चलाया था. घटना के बाद जनता चौक स्थित अन्य दुकानों के दुकानदार भयभीत हो गये हैं. इस घटना को लेकर दूसरे दुकानदारों ने बताया कि श्रीनगर मुख्य सड़क पर स्थित दुकान भी चोरों से अब सुरक्षित नहीं है. जबकि जनता चौक पर थाने की गश्ती पुलिस की रात भर चहलकदमी बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version