स्कूल से खाद्य पदार्थ की चोरी, केस दर्ज

केस दर्ज

By Abhishek Bhaskar | December 14, 2025 6:17 PM

प्रतिनिधि,कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राधानगर में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय में रखे चावल के बोरे, सरसों का तेल और मसाला की चोरी कर ली. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका साजिया प्रवीण ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी विद्यालय बंद कर घर चले गए थे. शनिवार को विद्यालय आने पर पाया कि विद्यालय के उस कमरे के दरवाजा का ताला सहित उसमें लगे जंजीर टूटी हुई थी जहां रसोई की सामग्री रखी थी. कमरे में रखा लगभग 10 क्विंटल चावल, सरसों का तेल और मसाला गायब है. उसके बाद चोरी की जानकारी जानकारी कसबा थाना को दी गई. वहीं मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय राधानगर में चोरी की लिखित शिकायत प्रधान शिक्षिका द्वारा मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है