मोबाइल व ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन, तीन अंतरजिला चोर समेत चार गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का गठित पुलिस टीम ने उद्भेदन कर तीन चोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.

By ARUN KUMAR | December 24, 2025 6:52 PM

पूर्णिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का गठित पुलिस टीम ने उद्भेदन कर तीन चोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी हुए 8 पीस मोबाइल, चांदी का पायल 6 पीस, 2 पीस चेन, 8 पीस लॉकेट, एक पीस अंगूठी व 3 पीस ब्रासलेट के अलावा 2000 रुपये बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कटिहार जिले के कचना का मो अंजार, आबादपुर साबराय का मो रूकसेद व मो तैयब और आबादपुर का ही संजय कुमार पाल शामिल है. बुधवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 16 व 18 दिसंबर की रात में एक मोबाइल दुकान और एक ज्वेलरी दुकान में शटर तोड़कर चोरी की घटना हुई थी. इसमें अज्ञात चोर द्वारा 7 मोबाइल व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी थी. इस घटना के उद्भेदन व संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. सदर एसडीपीओ वन ज्योति शंकर के नेतृत्व में गठित टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम, केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल, मुफस्सिल थाना के पुअनि राजा बाबू, पुअनि अंजन रंजन, पुअनि नितिन कुमार के अलावा तकनीकी शाखा प्रभारी संजीत कुमार शामिल थे. एसपी ने बताया कि चोरी कांड की जांच पड़ताल के बाद यह प्रतीत हुआ कि दोनों ही कांड को एक ही चोर गिरोह ने अंजाम दिया है.आसूचना संकलन के दौरान यह पता चला कि कटिहार जिले के तीन थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटना की शैली वही है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोबाइल व ज्वेलरी दुकान में हुई. कांड का उद्भेदन करते हुए 4 लोगों को चोरी हुए मोबाइल व चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मो अंजार, मो रूकसेद व मो तेयब दोनों चोरी कांड में शामिल था, जबकि संजय कुमार पाल ने चोरी किये गये सामानों को खरीदा था. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में कहा कि इस कांड के अलावा कटिहार जिले के कदवा थाना, सुधानी थाना व बारसोई थाना अंतर्गत चोरी हुई चोरी में उनलोगों की संलिप्तता थी. गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों का आपराधिक इतिहास रहा है. जल्द ही गिरफ्तार अभियुक्तों को कटिहार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस चोरी कांड में एक व्यक्ति कंटेड है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है