आउटसोर्सिंग पर निर्भरता समाप्त करने को समर्थ पोर्टल का प्रयोग रहा सफल

शैक्षणिक कार्यों में आउटसोर्सिंग पर निर्भरता समाप्त करने को समर्थ पोर्टल का प्रयोग पूर्णिया विवि में सफल साबित हुआ है.

By Abhishek Bhaskar | December 1, 2025 5:50 PM

यूजी-पीजी नामांकन सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद पोर्टल पर कार्य का बढ़ा दायरा

पूर्णिया. शैक्षणिक कार्यों में आउटसोर्सिंग पर निर्भरता समाप्त करने को समर्थ पोर्टल का प्रयोग पूर्णिया विवि में सफल साबित हुआ है. जहां एक ओर समर्थ पोर्टल पर नामांकन लेने से विवि को पूर्व की भांति किसी प्रकार के हो-हंगामे की नौबत नहीं आयी, वहीं नामांकन को लेकर आउटसोर्सिंग एजेंसी पर किया जानेवाला खर्च भी पूरी तरह बच गया. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ नवनीत कुमार और समर्थ के नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर ने क्लोज मॉनीटरिंग की. इससे छात्र-छात्राओं को भी काफी सहूलियत हुई और यूजी व पीजी का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कर लिया गया. यूजी व पीजी का नामांकन कार्य सफलतापूर्वक हो जाने के बाद पंजीयन का कार्य भी समर्थ पोर्टल पर शुरू किया गया है. निकट भविष्य में समर्थ पोर्टल के इस्तेमाल को दायरा पूर्णिया विवि की ओर से और बढ़ाये जाने की संभावना है. जल्द ही परीक्षा विभाग के सारे कार्य और विवि के प्रशासनिक कार्य में भी समर्थ पोर्टल की अहमियत बढ़ जायेगी. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने भी पूर्व में यह स्पष्ट कर दिया था कि समर्थ पोर्टल काफी पारदर्शी और व्यापक व्यवस्था है. भविष्य में इस पोर्टल के माध्यम से नामांकन के अलावे कई अन्य कार्य भी संपादित किये जाएंगे.

समर्थ पोर्टल पर यूजी पंजीयन शुरू

पूर्णिया विवि के यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही यूजी का पंजीयन कार्य संचालित किया जा रहा है. यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 के लिए एक से 10 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा जिसके लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है