झोले में रखे 50 हजार रुपये उच्चकों ने उड़ाये

जलालगढ़

By ARUN KUMAR | June 5, 2025 7:24 PM

जलालगढ़. गुरुवार को मुख्यालय बाजार के नेताजी चौक स्थित रेलवे गुमटी के निकट ग्रोसरी दुकान से एक व्यक्ति के झोले में रखे 50 हजार रुपये झोला सहित गायब हो गया. पीड़ित ने बताया कि जलालगढ़ स्थित सेंट्रल बैंक से रुपये निकासी कर ग्रोसरी दुकान में सामान लेने गया था. मामले की जानकारी जलालगढ़ थाना में दी गयी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि थानाक्षेत्र के सरसौनी पंचायत अंतर्गत गिदरमाड़ी वार्ड संख्या 8 निवासी शमशेर आलम बैंक से 50 हजार रुपये का निकासी किया. बताया कि मक्का की राशि बैंक खाता में आया था जिसकी निकासी किये जिसे झोला में रख दिया. वहीं रेलवे गुमटी के समीप एक ग्रोसरी दुकान में सामान लेने गया. जहां वह अपनी झोले को नीचे रख मोबाइल से दुकानदार को बात कराने लगा. जब वह वापस झोला लेने के लिए नीचे हाथ दिया तो झोला रखे स्थान से गायब था. वहीं दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज में घटना की जांच की. इसमें एक व्यक्ति जो उजले रंग का टीशर्ट व लुंगी पहने हुए है. जिसने रुपये से भरा झोला को लेकर भागने में सफल रहा. मामले में पीड़ित द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त व्यक्ति का पता नहीं चला तो पुलिस को जानकारी दी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है