नेहरू चौक पर कचरा डंप होने से स्थिति नारकीय, ईओ ने कहा- जल्द होगा निस्तारण
ईओ ने कहा- जल्द होगा निस्तारण
कसबा. कसबा नगर परिषद के ह्रदयस्थल नेहरू चौक पर कचरा का जमावड़ा है. मुख्य बाजार के बीचों बीच नेहरू चौक के समीप कचरे को डंप करने से स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. नेहरू चौक के समीप कसबा बाजार समिति के गेट पर ही कचरा फेंका जा रहा है. जबकि इस बाजार समिति में शनिवार को मवेशी हाट भी लगायी जाती है. बताया गया कि कसबा नगर परिषद के पास डंपिंग के लिए कोई भूमि नहीं है. इधर सड़क किनारे जमा कूड़ा कचरा में भोजन की तलाश करते हुए आवारा पशु भी पहुंच रहे हैं. आवारा पशुओं के द्वारा कूड़ा कचरा को पूरे सड़क पर फैला दिया जा रहा है. यह समस्या कसबा नगर परिषद क्षेत्र के नेहरू चौक, मदरसा चौक एवं स्टेशन रोड कसबा सहित नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनी हुई है. वहीं मामले को लेकर कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. एनजीओ को कचरा हटाने के आदेश दिया गया है. जल्द ही हटवा लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
