सीएचसी भवानीपुर की छत जर्जर, जोखिम उठा रहे रोगी व डॉक्टर

जोखिम उठा रहे रोगी व डॉक्टर

By Abhishek Bhaskar | November 28, 2025 6:49 PM

भवानीपुर. भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की छत इन दिनों काफी जर्जर हो चुकी है. हालत यह है कि डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों को रोजाना जोखिम उठाकर काम करना पड़ रहा है. छत रिसने के कारण अस्पताल के अधिकांश कागजात, फाइलें और कई जरूरी उपकरण खराब हो चुके हैं. फाइलों के पन्ने गलने लगे हैं और पैथोलॉजी से जुड़े उपकरण भी बेकार हो गए हैं. इसका सीधा असर मरीजों की जांच और इलाज पर पड़ रहा है.पैथोलॉजी लैब, ओपीडी कक्ष, रोगी प्रतीक्षालय, एक्स-रे कक्ष, जन्म-मृत्यु पंजीकरण कक्ष, रोगी रजिस्ट्रेशन कक्ष, आयुष ओपीडी और कुष्ठरोग विभागसभी प्रभावित हैं. गौरतलब है कि यह अस्पताल प्रखंड के 12 पंचायतों और एक नगर पंचायत का इकलौता स्वास्थ्य केन्द्र है, जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. जर्जर छत और उपकरणों के खराब होने के कारण मरीजों को समय पर जांच नहीं मिल पा रही है, जिससे समुचित इलाज प्रभावित हो रहा है. वर्तमान समय में ओपीडी आयुष्मान कक्ष में संचालित हो रहा है. इस भवन का निर्माण वित्तीय वर्ष लगभग 2015 -16 में किया गया था . कम समय में छत की स्थिति काफी जर्जर हो गई इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि क्षतिग्रस्त छत के संबंध में वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है