सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम
पूर्णिया
पूर्णिया. लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वाधान में शनिवार को शहर के थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने नारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि गीता में स्त्रियों के साथ उनके गुणों की चर्चा की गई है. वही मुख्य वक्ता के रूप में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, थाना चौक, पूर्णिया की आचार्या माधवी ने पांच परिवर्तन पर अपने प्रखर विचार रखे. उन्होंने कहा कि हम नारी अगर जागृत हो गयीं तो संपूर्ण समाज व्यवस्थित हो जाएगा और हम भारत के गौरव को आगे बढ़ा सकेंगे. प्रस्तावना के रूप में प्रांत की सह संयोजिका सरोज कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं का उत्थान , शौर्य में मदद करेगा. धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती शिशु मंदिर थाना चौक पूर्णिया की प्रधानाचार्य मेनका कुमारी ने किया. मंच का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर थाना चौक की दीदी निशा नन्ही ने किया. कार्यक्रम प्रमुख काजल सिंहा ने सफल कार्यक्रम पर सबको बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
