राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का जन्मस्थली कसबा में हुआ भव्य स्वागत
कसबा
कसबा. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सह कसबा की बेटी अप्सरा का रविवार को कसबा में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर कसबा के टीकापुर गांव में एक स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ. टीकापुर में स्वागत समारोह मोहनी पंचायत की पूर्व मुखिया रीता देवी के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री संजय कुमार मिर्धा, प्रो. विनोद प्रसाद साह, मनोज कुमार साह, उषा देवी, स्वेता शबनम, लीना देवी, रेखा देवी, संजू देवी, बीणा देवी, किरण देवी, मिहिर सिंह, नाथू लाल साह, राजू साह, राजकुमार मांझी, प्रकाश यादव, प्रो. विनोद प्रसाद साह के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थल कसबा आयी हूं. यहां अपनों का प्यार मिल रहा है. मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है कि मैं यहां अपने लोगों से व अपने परिवार से मिल रही हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस विश्वास के साथ मुझे राज्य महिला आयोग की जिम्मेवारी सौंपी है. उसमें मुझे खरा उतरना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सपना संजोया है. उसमें मैं पर लगाने का काम करूंगी. मैंने पिछले 28 वर्षो से जदयू पार्टी में रहकर पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. पार्टी में रह कर हर कार्य को काफी लग्न व मेहनत से करती रही. इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक आम कार्यकर्ता को खास बना दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को पूर्व में पंचायती स्तर पर 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया है. महिलाएं कैसे आगे बढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री ने निरंतर कार्य करते आ रहे हैं. अभी बिहार की बेटियों को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. वहीं पेशन योजना की राशि को 4 सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपया कर दिया. बिहार के लोगों को प्रत्यके माह 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा भी कर दिये. मुख्यमंत्री देख रहे है कि किस क्षेत्र में क्या जरूरत है. उन जरूरतों को पूरा करने का काम कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
