पूर्णिया डिजिटल ऑन लाइन एग्जामिनेशन सेंटर के संचालक ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

पुलिस के दबिश के कारण कर्मचारी चयन आयोग फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे पूर्णिया डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के संचालक व कांड के मुख्य आरोपित रौशन कुमार मंडल उर्फ रौशन कुमार ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

By ARUN KUMAR | March 24, 2025 6:53 PM

मध्य क्षेत्र प्रयागराज से आयोजित कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में हुआ था फर्जीवाड़ा पूर्णिया. पुलिस के दबिश के कारण कर्मचारी चयन आयोग फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे पूर्णिया डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के संचालक व कांड के मुख्य आरोपित रौशन कुमार मंडल उर्फ रौशन कुमार ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. वे कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के खोटा के निवासी हैं. फरार चल रहे रौशन कुमार के घर बीते 25 जनवरी को साइबर थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. 13 नवंबर 2024 को कर्मचारी चयन आयोग, मध्य क्षेत्र प्रयागराज, के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के गुलाबबाग परीक्षा केंद्र पर कार्यरत समन्वयक को पता लगा कि परीक्षा में कुछ फर्जी परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. समन्वयक की सूचना पर सदर थाना, साइबर थाना व मरंगा थाना से पुलिस पदाधिकारी आकर परीक्षा के उपरांत सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच की गयी तो फर्जी प्रमाण पत्र के साथ 12 फर्जी परीक्षार्थी पाये गये थे. जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र को जप्त करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.जांच के दौरान यह पता चला कि ऑन लाइन एग्जामिनेशन सेंटर द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी से साढ़े दस लाख रुपये पास करने के लिए गये थे. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इस रैकेट में शामिल अन्य 7 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के संबंध में पूर्णिया साईबर थाना में परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कुल 39 अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी.बीते 28 नवंबर को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गुलाबबाग स्थित डिजिटल सेंटर को सील कर दिया गया.रौशन कुमार के आत्मसमर्पण से पूर्व साइबर थाना द्वारा कांड में कुल 37 प्राथमिकी व अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है