दिल्ली-पूर्णिया सीधी हवाई सेवा शुरू होते ही यात्रियों की संख्या एक हजार के पार
रविवार को दिल्ली के अलावे हैदराबाद से भी हुई सीधी कनेक्टिविटी
रविवार को दिल्ली के अलावे हैदराबाद से भी हुई सीधी कनेक्टिविटी
पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए रविवार का दिन बेहद विशेष रहा. इस दिन पूर्व से चल रही कोलकाता एवं अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा के अतिरिक्त दिल्ली तथा हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा के शुरू होने की वजह से रविवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर कुल दस विमानों का आवागमन हुआ जिनमें यात्रियों की कुल संख्या 1083 रही. इनमें आनेवाले यात्रियों की संख्या 609 और प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 474 रही. इसी के साथ अपने घोषित तिथि के अनुसार रविवार को दिल्ली एवं हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट के पूर्णिया एयरपोर्ट पर आगमन के साथ ही पूर्णिया से अब दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरु हो गयी है.सांसद ने सभी यात्रियों का गुलाब फूल देकर किया स्वागत
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली से पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट से हवाई यात्रा की. सांसद ने सभी यात्रियों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. जब सांसद पूर्णिया हवाई अड्डा पर उतरे तो समर्थकों ने उन्हें बुके और माला पहनाकर स्वागत किया. हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों ने भी सांसद पप्पू यादव का धन्यवाद किया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मेरा सपना है पूर्णिया एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने और देश-दुनिया मे पूर्णिया की पहचान बने. इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, संजय सिंह, बबलू भगत, डबलू यादव, दिवाकर चौधरी, वैश खान, हरीष चौधरी पूर्व मुखिया पप्पू यादव सुमित यादव मो जहांगीर, संगम आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
