नवनियुक्त प्रधानाध्यापक ने दिया योगदान, पुराने को दी गयी विदाई
पुराने को दी गयी विदाई
प्रतिनिधि,बड़हरा कोठी. मटिहानी पंचायत के उत्त्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर ””क””, में सोमवार को बीपीएससी द्वारा चयनित एवं नवनियुक्त प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार रूपक ने अपना योगदान दिया. रूपक का योगदान वर्तमान प्रधानाध्यापक डाॅ आनन्द मोहन सिंह ने लिया. इस अवसर पर सबसे पहले लक्ष्मी, मुस्कान, तानिया,तब्बसुम,आदि छात्राओ ने स्वागत गीत गाकर रूपेश कुमार रूपक का स्वागत किया. योगदान के अवसर पर जहां नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार के द्वारा अंगवस्त्र, माला, कलम एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया वहीं छात्र-छात्राओ ने पुष्पवर्षा एवं आरती उतार कर स्वागत किया.प्रधानाध्यापक डाॅ सिंह ने ””एक पेड़ मां के नाम”” कार्यक्रम के तहत श्री रूपक के साथ विद्यालय प्रांगण में एक आम का पेड़ लगाया. मध्य विद्यालय हनुमान नगर ””क”” से नवनियुक्त प्रधान शिक्षक राजेश कुमार को अंगवस्त्र, माला, कलम एवं उपहार भेंट कर नये विद्यालय में योगदान करने हेतु विद्यालय से विदा किया गया. मौके पर शिक्षक मो इरफान, रश्मि राणा, सुजाता कुमारी, आशा कुमारी,अमिताभ कुमार, शारिब जिया,धननंजय कुमार, प्रेम शंकर झा, रवि कुमार, राकेश कुमार सिंह, शंकर कुमार रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
