संगठनों के सहयोग से बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत

विभिन्न हितग्राहियों की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By ARUN KUMAR | December 30, 2025 6:25 PM

विभिन्न हितग्राहियों की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पूर्णिया. साथी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय एवं पूर्व विद्यालयी सशक्तिकरण में विभिन्न हितग्राहियों की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते सहायक निदेशक बाल संरक्षण अमरेश कुमार ने कहा कि बाल अधिकार को सुनिश्चित करने कि दिशा में यह सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि विद्यालय और आंगनवाड़ी से बाहर बच्चों की सूची तैयार करें और उनके परिवार के साथ मिलकर उनसे परामर्श करें. उन्होंने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई बच्चों के क्षेत्र में कार्य करने लिए नोडल इकाई है. सभी विभागों के साथ-साथ सरकारी गैर संगठनों के सहयोग से बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है.उन्हें शिक्षा के महत्व को साझा करें और उनके बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित करें.उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098,बाल कल्याण समिति अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई को त्वरित दें. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह निषेध हेतु शपथ भी दिलायी. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित प्रकाश ने कहा कि जहां बाल मजदूर, बाल तस्करी या बाल विवाह जैसे मामलें दिखाई दे तो उसे रोकने के लिए माता समिति, स्वयंसेवी संगठन और समुदाय के लोगो को सघन तरीके से जागरूक करने की जरुरत है. बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि गांव स्तर पर बाल संरक्षण समिति को सशक्त करने कि जरुरत है ताकि बाल संरक्षण की समस्या की पहचान गांव स्तर पर हो और हर आदमी अपने समुदाय के बच्चों के प्रति संवेदनशील हो.साथी के निदेशक कालेश्वर मण्डल ने अतिथियों का स्वागत किया.एल पी ओ अब्दुल रहीम ने बाल संरक्षण के कानूनी पहल के बारे में जानकारी दी.कार्यशाला में माता समिति के अध्यक्ष रूपा देवी, स्वयंसेवी संगठन प्रतिनिधि, शिक्षक, माता समिति के सदस्य, चाइल्ड लाइन, ऑन स्टॉप सेंटर,टीम के पूजा, खुशबु, प्रियंका, अनामिका, नूतन, जीवन, रंजीत मौजूद थे. संचालन मीना कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन साथी के प्रबंधक भाग्यश्री मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है