सांसद ने मृतक की परिजनों से की मुलाकात, की आर्थिक मदद
की आर्थिक मदद
पूर्णिया. जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के फुलवारिया गांव, वार्ड संख्या–02 निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस घटना पर सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. सांसद पप्पू यादव ने स्वर्गीय राहुल कुमार के पिता योगेन्द्र मंडल और अन्य परिजनों से मिलकर अपनी ओर से ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार की दोनों पुत्रियों के विवाह के समय भी हरसंभव सहयोग किया जाएगा.घटना को गंभीरता से लेते हुए सांसद पप्पू यादव ने धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत की और मामले में शीघ्र, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और कानून के तहत सख्त सजा दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है.सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे. मुख्य रूप से सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, पूर्व मुखिया अनिल मेहता, पूर्व मुखिया मो जैहरुदिन, विजय यादव मो सोयेब आलम, सुमित यादव, संगम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
