वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कसबा व किशनगंज के विधायक ने की कार्यकर्ताओं की बैठक

जलालगढ़.

By Abhishek Bhaskar | August 21, 2025 7:45 PM

जलालगढ़. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री सह विधायक मो आफाक आलम ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 24 अगस्त को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा में मौजूद रहेंगे. इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाते हुए एक साथ महागठबंधन की एकता को दिखाना है. इसमें कांग्रेस की भूमिका सबसे अधिक होगी. क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी एसआईआर के खिलाफ देशभर में मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कहा कि यहां जो वोट की चोरी की सत्ताधारी दल साजिश कर रहे हैं यह होने नहीं दिया जायेगा. बताया कि यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है . मौके पर किशनगंज के कांग्रेस विधायक मो इजहार ने कहा कि वोट चोरी का जो खेल खेला गया है, उसका प्रमाण हमारे नेता ने दिया है. कहा कि जल्द ही मामले में महाभियोग लाया जायेगा. 24 की यात्रा को लेकर कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक डॉ सोयब एवं मुजफ्फर ने विस्तारपूर्वक यात्रा का विवरण कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. वहीं किशनगंज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने बताया कि पूर्णिया से वोटर अधिकार यात्रा शुरू होकर पूर्णिया सिटी के रास्ते, कसबा, गढबनैली होते हुए जलालगढ़ आयेगी और एनएच 27 होते हुए अररिया को यात्रा जायेगी. मौके पर पूरन दास, मंजूर अहमद, शकिल अंसारी, शहनवाज उर्फ मार्शल, निर्मल विश्वास, अशद रेजा, संदीप कुशवाहा, इफ्तेखार, बिहारी लाल, एजाज अहमद, दीपनारायण विश्वास, अफरोज, केशव, जफर मसूद, मुजाहिद, राहुल ऋषि, फैय्याज, सलमान, मो जफर, यासीन, आदि कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है