महापौर ने वार्ड की समस्याओं का जल्द समाधान का दिया भरोसा
आपका शहर, आपकी बात
वार्ड नंबर 46 में ‘आपका शहर, आपकी बात’ कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 46 में मध्य विद्यालय उत्तरी पोखरिया में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद सहित अधिकारियों का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर विभा कुमारी ने वार्ड वासियों की समस्या एवं शिकायत सुनीं तथा वार्ड में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. महापौर द्वारा वार्ड वासियों को जल्द ही वार्ड की समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में पहुंची महापौर एवं अधिकारियों के समक्ष वार्डवासियों ने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जमीन, लालकार्ड, बिजली, नल-जल सहित मूलभूत समस्याएं रखी. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम काफी जनोपयोगी है. इससे हमलोग आपकी समस्या से रूबरू होते हैं तथा उनका निदान भी करते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से हमलोगों वार्डवासियों की छोटी-बड़ी समस्या से अवगत होते हैं. साथ ही वार्डवासी से हमलोग सीधे जुड़कर संवाद भी करते हैं. यद्यपि कार्यक्रम का नाम ही आपका शहर, आपकी बात रखा गया है तो जाहिर है इसमें आपलोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा और इसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. महापौर ने आप अपनी जरूरतों को बताएं, हम उसे विकास योजनाओं में शामिल कर मूर्त रूप देंगे. आपकी योजनाओं को नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा. निश्चित रूप से उसके बाद इन वार्डों की सूरत बदलेगी. वहीं वार्ड पार्षद अनिल उरांव ने कहा कि पहले हमलोगों का वार्ड पंचायत में आता था. जब से हमारा वार्ड नगर निगम में शामिल हुआ है तब से लेकर निश्चित रूप से वार्ड का काफी विकास हुआ है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रदीप जायसवाल, राकेश राय, वार्ड पर्यवेक्षक विश्वजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक उमेश यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मनोज साह, प्रदीप मंडल, राजकिशोर यादव, अजय साह, नईम स्टार सहित जिला एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
