कोसी के लगातार बौराने से सांसत में रूपौली प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी
कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जहां रूपौली प्रखंड के बाढ़़ग्रस्त क्षेत्रों में स्थिति और विकट हो गयी है, वहीं लोगो में भय का माहौल भी बढता जा रहा है.
रूपौली. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जहां रूपौली प्रखंड के बाढ़़ग्रस्त क्षेत्रों में स्थिति और विकट हो गयी है, वहीं लोगो में भय का माहौल भी बढता जा रहा है. हर दिन बाढ़़ के पानी में दर्जनों परिवार के घर जलमग्न हो गये हैं. किसानों की फसल धान, केला, मक्का खेतों मे बर्बाद हो गयी है. दर्जनों विद्यालय में बाढ़़ का पानी फैल गया है. कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. इस बीच लगातार बिजली संकट ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गौरतलब है कि रूपौली प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत कोयली सिमरा पश्चिम ,कोयली सिमरा पुरब ,भौवाप्रबल, विजय मोहनपुर ,विजय लालगंज ,लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी ,गोड़ियर पट्टी श्रीमता ,घुसर टीकापट्टी हर वर्ष प्रभावित हो जाते हैं. बृहत पैमाने पर फसल क्षति हो जाती है. अभी प्रखंड क्षेत्र में दर्जनो गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं. सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि प्रभावित इलाके सिमरा कोशकीपुर बिंदटोली मे चलंत शौचालय मुहैया कराया गया है . बाढ़ क्षेत्र का लगातार दौरा किया जा रहा है. धमदाहा एसडीओ अनुपम रूपौली प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के डुमरी सपहा , कोयली सिमरा पूरब पंचायत के कोशकीपुर , सिमरा , भौवा प्रबल पंचायत के भौवा गांव सहित अन्य गांवों का मुआयना करने के बाद निर्देश दे दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
