पंसस की बैठक में छाया रहा जमीन व जलापूर्ति का मसला

डगरूआ

By Abhishek Bhaskar | December 11, 2025 6:52 PM

डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक की गई. प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बायसी विधायक गुलाम सरवर,उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, बीडीओ शम्स तबरेज आलम,सीओ योगेंद्र दास समेत कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.तमाम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभाग से जुड़े मामले उठाए गए.वहीं सदस्यों ने स्वास्थ्य पीएचइडी,बाल विकास परियोजना,आपूर्ति शिक्षा एवं मनरेगा से जुड़े सभी मामले पर सदन में चर्चा कर पिछले बैठक की कार्यवाहियों पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने अंचल कार्यालय से जुड़े परिमार्जन,दाखिल खारिज, लगान आदि से जुड़े मामले को भी प्रमुखता से सदन में उठाया और कार्य में तेजी लाने को कहा. लंबित मामले के त्वरित निष्पादन की मांग की.वहीं पीएचइडी विभाग की समस्याएं एवं जल आपूर्ति में आ रही परेशानी से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. जबकि बाल विकास परियोजना अंतर्गत कई मामलों को उठाया गया.वहीं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ की चर्चा की. ग्रामीण इलाके में बिजली अपूर्ति में आ रही तकनीकी समस्या को चांपी पंचायत के मुखिया मो नसीमुद्दीन ने रखा .उन्होंने कहा कि बिजली से जुड़ी कई समस्याओं से ग्रामीणों को परेशानी रही है.इसे अविलंब दुरुस्त करवाने की मांग की.उन्होंने कहा कि पिछले कई बैठकों से इस संदर्भ में सदस्यों द्वारा अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है.लेकिन आश्वासन के लावा कोई अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद पड़े रहने की शिकायत की गई एवं भवन रहते अन्य स्थानों पर संचालित होने की शिकायत की गई और अपेक्षित सुधार करने को कहा.वहीं पीएचइडी से जुड़े नल जल की खराब स्थिति पर भी फोकस किया गया.वहीं अंचल में चल रहे जमीन म्यूटेशन एवं परिमार्जन से जुड़ी तकनीकी समस्या से सदन को अवगत कराते हुए पदाधिकारी से शीघ्र निवारण करवाने को कहा गया. बैठक में जिला मुख्य संघ के अध्यक्ष सांसद आलम हीरालाल दास पप्पू प्रदीप साह,समिति इस्लामुद्दीन,समिति प्रतिनिधि अबु जफर,सरफुद्दीन,सनोवर आलम,मुखिया सबीना खातून, चिकित्सा पदाधिकारी मो रजी,जाहिद आलम बीपीआरओ तुलसी कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी परवेज आलम मनरेगा पीओ अभिलाष कुमार,आबिद,हामिद समेत सभी प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है