बीस सूत्री की बैठक में आवास, नलजल योजना व बिजली का मुद्दा छाया रहा

बड़हरा कोठी

By ARUN KUMAR | June 7, 2025 6:03 PM

बड़हरा कोठी. प्रखंड सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष माधव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, नलजल योजना, पशुशेड का निर्माण सहित बिजली का मुद्दा छाया रहा. बैठक में सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों की सूची को सार्वजनिक करने की मांग की.सदस्यों के मांग पर बीडीओ ने बताया कि घर- घर जाकर सर्वे किया गया है. सर्वे के बाद भी योग्य एवं अयोग्य लाभुकों का जांच की जा रही है. बीडीओ ने कहा कि आमसभा द्वारा सूची पारित होने के बाद ही आवास योजना का लाभ दिया जाता है. बैठक में वासुदेवपुर पंचायत के मुखिया शेखर गुप्ता ने बताया कि डीलर द्वारा पैसा लेकर नया राशन कार्ड बनाया जाता है. रुस्तमपुर के समिति सदस्य ने बताया कि डीलर द्वारा खाद्यान्न में कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा कि विवाहित लड़कियों का राशन कार्ड से नाम भी नहीं काटा जा रहा है. सदस्यों के सवाल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आपूर्ति पदाधिकारी को निगरानी का निर्देश देते हुए कहा कि जिस डीलर के द्वारा खाद्यान्न में कटौती की जानकारी मिले, उस पर कार्रवाई करें. विवाहित लड़कियों के नाम नही काटे जाने के सवाल पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि मुझे लिस्ट उपलब्ध करवाया जाये. बिजली की लचर स्थिति बैठक में ओरलाहा पंचायत के मुखिया ने कहा कि बिजली विभाग के जेई द्वारा फोन रिसीव नही किया जाता है. रुस्तमपुर के समिति सदस्य ने कहा कि कई जगहों पर पोल नही रहने के कारण बांस पर बिजली आपूर्ति हो रही है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. किसानों द्वारा बिजली आपूर्ति के लिए जमा कई आवेदन अबतक लंबित है. सदस्यों की मांग पर बीडीओ द्वारा जेई को लंबित आवेदन का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया. कई वार्डों में अबतक जलापूर्ति शुरू नहीं बैठक में नलजल योजना की लचर स्थिति पर चर्चा करते हुए संसद प्रतिनिधि कौशल यादव ने कहा कि कई वार्डों में अबतक जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है. पानी मे आयरन रहता है. कही कहीं तो जलापूर्ति महीनों से बाधित है. सांसद प्रतिनिधि के सवाल पर पीएचईडी के जेई विवेक कुमार ने कहा कि बिजली के कारण जलापूर्ति में समस्या आ रही है. जेई ने बताया कि वंचित वार्डों में जलापूर्ति के लिए निविदा की प्रक्रिया जारी है. जहां जलापूर्ति में समस्या है, वहां के संवेदक को पत्र लिखा गया है. बैठक में बाल विकास परियोजना,चिकित्सा , पशुपालन विभाग, शिक्षा, पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए अध्यक्ष द्वारा बीडीओ को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. इन सदस्यों ने लिया भाग बैठक में बीससूत्री अध्यक्ष माधव मंडल,उपाध्यक्ष मंटू कुमार दास, सदस्य सचिव कैलाशपति मिश्र,सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार किंकर,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गुलाबशा प्रवीण, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी, अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख रामदेव ऋषि, बीस सुत्री सदस्य किरण देवी, अमन्द्रचंद सिंह,तारानंद सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रमेश पासवान, सुनिल कुमार निराला,नलजल के कनीय अभियंता विवेक कुमार, बासुदेवपुर शाखा प्रबंधक रवि आनंद,बासुदेवपुर मुखिया शेखर गुप्ता, ओरलाहा मुखिया उदित कुमार,नाथपुर पंचायत के मुखिया पति प्रदीप मंडल, समिति सदस्य अर्जुन कुमार सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है