झड़प के बाद घायल की इलाज के दौरान मौत, एक गिरफ्तार

एक गिरफ्तार

By Abhishek Bhaskar | December 3, 2025 6:05 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बियारपुर पंचायत के पिपरा फारूक टोला में बीते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल 34 वर्षीय अलीउल की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं इस मामले के एक नामजद अभियुक्त अब्दुल मजीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरिफुन खातून की शादी मो जहांगीर आलम के साथ 10 वर्ष पूर्व हुआ था. तीन बच्चे भी है. दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर युवती के साथ हमेशा मारपीट करते रहते थे. साथ ही जान मारने की नीयत से जहर खिलाने का प्रयास भी किया गया. बीते दिन ससुर मो हनीफ एवं पति जहांगीर ने महिला के साथ काफी मारपीट की. किसी तरह अपनी जान बचाकर रात में वे अपने पिता के घर आ गई. शुक्रवार को करीब दस बजे मो हनीफ, जहांगीर आलम, मो तनवीर दस-बारह व्यक्ति, सभी निवासी ग्राम पिपरा, थाना मुफस्सिल हरवे-हथियार से लैस होकर मायके पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. इसमें दो-तीन लोग गंभीर रूप से घायल हाे गये. इनमें से 34 वर्षीय अलीउल की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि शुक्रवार को मृतक के परिजनों के द्वारा दस नामजद एवं 12 अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का लिखित आवेदन दिया गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं एक नामजद अभियुक्त अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही अन्य जो फरार है, उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है