बादलों के बीच धूप व उमस ने दिनभर सताया

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | May 25, 2025 6:11 PM

पूर्णिया. बारिश की आशंका के बीच रविवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को पूरे दिन सताया. हालांकि सुबह से आसमान में मेघ छाए हुए थी पर बाद में धूप भी निकली. फिर पूरे दिन बादलों के साथ धूप की अठखेली चलती रही जिससे उमस भरी गर्मी बनी रही. वैसे, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार सोमवार यानी 26 मई को जमकर बारिश हो सकती है. मौसम इंडेक्स की मानें तो 27 मई को भी झमाझम बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम हल्का टर्न लेने वाला है. मौसम इंडेक्स के मुताबिक 31 मई तक बारिश से राहत मिलेगी पर इस बीच आसमान क्लाउडी बना रहेगा. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम इंडेक्स के अनुसार सोमवार को अधिकतम 32 एवं न्यूनतम 25 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जाएगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए गये हैं. हालांकि अभी प्री मानसून का दौर चल रहा है और मानसून भी जल्द आने वाला है पर इस बीच हल्की गर्मी का भी असर रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है