अब जेल से कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं चला पाएंगे सरकार : डॉ संजीव

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | August 27, 2025 7:09 PM

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए 130वें संविधान संशोधन बिल का स्वागत करते हुए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं सर्जन डॉ संजीव कुमार ने इसे देश में साफ-सुथरी राजनीति की दिशा में होने वाले निर्णायक बदलाव की संज्ञा दी है. डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किया गया यह बिल स्पष्ट संदेश देता है कि अब जेल से कोई भी जनप्रतिनिधि सरकार नहीं चला पाएगा. इस कानून के दायरे में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और सभी जनप्रतिनिधि समान रूप से आयेंगे. उन्होंने विपक्ष के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ इस बिल का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि अब सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार करना और जनता को गुमराह करना आसान नहीं होगा. डॉ. संजीव ने कहा यह संविधान संशोधन बिल भारत में पारदर्शी शासन और जवाबदेही की नींव को मजबूत करेगा. भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि देश सर्वोपरि है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं हो सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है