गरीबों के घर उजाड़ रही सरकार : रामपरी
एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया संबोधित
– अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला सम्मेलन को एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया संबोधित – 24-25 दिसंबर को एडवा के 14वां राज्य सम्मेलन के लिए सात प्रतिनिधि का हुआ चुनाव पूर्णिया पूर्व. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का पूर्णिया जिला का तीसरा सम्मेलन शनिवार को हुआ. रजनी देवी, इन्दिरा देवी, और रूपा कुमारी के अध्यक्ष मंडल में रानीपतरा सर्वोदय आश्रम में यह सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के नाम पर यह सरकार ने झूठ बोलकर वोट तो जरूर लिया लेकिन भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार पूरे बिहार में सरकार बनते ही गरीबों के घर पर बुलडोजर चला रही है. नीतीश सरकार का भूमिहीनों को वास के लिए 5 डिसमिल जमीन देने का वादा खत्म हो गया. 10 हजार रुपये महिलाओं के लिए बहुत बड़ा धोखा है क्योंकि बिहार की लाखों महिलाएं माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्ज तले दबी हुई है. इस मुद्दे पर सरकार चुप है. महंगाई आसमान पर है. सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया गया कि बुलडोजर पर रोक लगायी जाए. सभी भूमिहीनों को वास के लिए 5 डिसमिल जमीन महिला के नाम से पट्टा दिया जाए. माइक्रोफाइनेंस कम्पनी का कर्ज माफ कर महिला को रोजगार के लिए सरकारी बैंक से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाए. सभी को राशनकार्ड, 3000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की भी मांग की गयी. सम्मेलन में 15 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्ष रजनी देवी, सचिव इन्दिरा देवी, कोषाध्यक्ष सुनिता देवी, उपाध्यक्ष सोनी देवी, श्रीदेवी, संयुक्त सचिव रुपा कुमारी, और सोनावती को चुना गया. 24-25 दिसंबर को एडवा का 14 वां राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय, समस्तीपुर के लिए सात प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया. सम्मेलन में सीपीएम के पूर्णिया जिला मंत्री एवं जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह और किसान सभा जिला मंत्री गुड्डू महतो ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
