राजस्व महाअभियान के जरिये रैयतों के लिए भविष्य की सुरक्षा : सीओ

बैसा

By Abhishek Bhaskar | August 26, 2025 6:08 PM

बैसा .राजस्व महाअभियान के अंतर्गत पूरे प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खासी हलचल है. हर परिवार तक उनकी जमाबंदी पहुंचे और नागरिक अपनी भूमि से जुड़ी के कागजातों के प्रति पूरी तरह सजग और जागरूक रहें. इसे लेकर प्रत्येक मौजा में विशेष कैम्प का आयोजन किन जा रहा है. जहां आम लोग अपनी जमाबंदी प्राप्त कर रहे हैं और आवश्यक सुधार कार्य भी तुरंत किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी परिवार में मौखिक बंटवारा हो चुका है तो उसे केवल परिवार तक सीमित न रखकर लिखित रूप में दर्ज करना चाहिए. इसके लिए समझौता पेपर तैयार कर अलग-अलग जमाबंदी अवश्य बनवानी होगी. ऐसा करने से आने वाले समय में किसी भी प्रकार के विवाद की संभावना स्वतः समाप्त हो जाएगीऔर उत्तराधिकारियों के अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे. राजस्व महाअभियान के कैम्पों में यह भी सुविधा दी जा रही है कि यदि किसी व्यक्ति की जमाबंदी में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसका तत्काल परिमार्जन कराया जा सकता है. नाम की अशुद्धि, क्षेत्रफल की गड़बड़ी या अन्य तकनीकी त्रुटियों को मौके पर ही सुधारा जा रहा है.अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अभियान को केवल एक सरकारी अभियान ना समझें, बल्कि इसे अपने भविष्य की सुरक्षा का अवसर मानें. नागरिक समय रहते अपनी जमाबंदी की प्रति प्राप्त कर लें, त्रुटि सुधार करा लें और सहमति पत्र के आधार पर बंटवारा दर्ज करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है