बायसी में फ्लाईओवर का निर्माण जल्द होने के आसार

बायसी

By Abhishek Bhaskar | November 29, 2025 5:24 PM

बायसी. बायसी पूरब चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण जल्द होने के आसार हैं. दरअसल, फ्लाईओवर निर्माण कराने की मांग को लेकर जदयू नेता मोहम्मद शाहिद रेजा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखा था . इसके जवाब में केंद्रीय परिवहन मंत्री की ओर से सकारात्मक जवाब आया है. मोहम्मद शाहिद रेजा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से उन्हें पत्र का जो जवाब आया है, उसके अनुसार बायसी में फ्लाईओवर का डीपीआर बन चुका है .काम प्रगति पर है . बहुत जल्द यहां काम भी शुरू हो जाएगा . इससे पहले उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि बायसी में फ्लाईओवर नहीं बनने से यहां घंटों जाम रहता है . बायसी में ही स्टेट हाईवे 99 और एनएच 31 मिलते हैं . इसके कारण काफी जाम लग जाता है. बायसी अनुमंडल में कोर्ट चलने से यहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है और बायसी बाजार में भी खरीदारी के लिए प्रत्येक दिन पूरे अनुमंडल के गांव के लोग आते हैं, जिस कारण भीड़ काफी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है