मवेशी चोरी कर भाग रहे शातिर को ग्रामीणों ने दबोचा

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | October 16, 2025 6:18 PM

जानकीनगर. बीती रात एक गाय चोरी करते हुए शातिर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर जानकीनगर थाना पुलिस को सौंप दिया. जानकीनगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित ने जानकीनगर थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि रूपा देवी पति स्वर्गीय राजेन्द्र उड़ाव ग्राम रूपौली गोठ वार्ड नंबर 07 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया अपने घर पर दरवाजा पर गाय बांधकर बीती रात 9 बजे सो गये. इसके लगभग 10.30 बजे में चोर चोर का हल्ला हुआ. जगने पर देखा कि गाय दरवाजे पर नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बहादुर पौदार ग्राम हटिया टोला रूपौली वार्ड नंबर 12 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया को पकड़ कर जानकीनगर थाना पुलिस को सौंपा. जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है